जखनियां तहसील के ग्राम पंचायत गौरा नामजद लालापुर मैं एक मान्यता प्राप्त मदरसा विगत कई वर्षों से सिर्फ कागज में चल रहा है गांव के कई मुस्लिम व्यक्तियों के द्वारा आपत्ति की गई थी कि हमारे गांव में कई वर्षों से एक मदरसे का संचालन सिर्फ कागज में होता रहता है इसमें न तो कोई शिक्षक आता है ना तो कोई शिक्षा ग्रहण करने वाला अब अफसोस इस बात का है कि हम लोगों के बच्चे दूसरे गांव में दूसरे मदरसे में जाकर के अपने मजहब की बात सीखते हैं
तथा यहां पर घोर धांधली कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है हम लोगों के पूछे जाने पर दबंग किष्म का यह प्रबंधक कहता है कि कोई विद्यालय की जमीन नहीं है मेरी जमीन मेरा घर है गौरतलब है कि गफूर अली अपनी जमीन को किराए नामे पर देकर इसमें मदरसे का संचालन करते हैं जिसका उद्देश्य केवल सरकारी धन का बंदरबांट किया जाना है
यह विद्यालय कभी खुलता नहीं है ना इसमें बच्चों की पढ़ाई होती है इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है शासन प्रशासन से ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा इस विद्यालय की मान्यता रद्द कर नियमानुसार कार्रवाई करने की कृपा करें।
Comments are closed.