सिहोरा। मझगवां थाना क्षेत्र के कुम्हि सतधारा गांव में शनिवार रविवार की दरमियानी रात एक युवक की सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। युवक की लाश गांव के आगे शराब दुकान के पास मैदान में सुबह पड़ी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान आशीष पिता नरोत्तम चौधरी 30 वर्ष निवासी देवरी सतधारा के रूप में हुई है। घटनास्थल से ही कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है साथ ही जिस पत्थर से युवक के सिर पर वार किया गया वह पत्थर भी पुलिस ने बरामद किया। युवक की हत्या किन लोगों ने की और किन कारणों से हुई फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पीएम के लिए सिहोरा मर्चुरी भेज दिया है।
सूत्रों की मानें तो जिस जगह पर युवक की हत्या हुई है वहां से देसी शराब दुकान कुछ ही दूरी पर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ और विवाद के चलते युवक की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई।
Comments are closed.