उन्नाव। चमनगंज शहर कानपुर नगर के निवासी प्रार्थी वासिक बेग पुत्र शारिक बेग ने बताया कि उनके फुफेरा भाई सलमान बेग को धारा 302 आईपीसी के मुकदमे में चकेरी पुलिस द्वारा झूठा फंसा दिया गया था। जिस के संबंध में सलमान बेग के पिता द्वारा प्रार्थी से किसी तरह से जांच कराकर छुड़ाने की बात कही गई थी। प्रार्थी सफीपुर दरगाह पर आता जाता था जहां से प्रार्थी की मुलाकात हसनैन बक़ाई से हुई।
प्रार्थी ने बताया कि उसने कई काम लोगो के हसनैन बक़ाई को कराते हुए देखा था। प्रार्थी ने हसनैन बक़ाई से सलमान बेग को झूठा फसाया जाने का जिक्र किया जिस पर हसनैन बक़ाई ने प्रार्थी से कहा कि मेरे एस.एस.पी कानपुर व अन्य अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। पैसा खर्च होगा उनसे जांच कराकर पैसा देकर मुकदमे में नाम जो बढ़ाया गया है निकलवा कर छुड़वा देंगे। प्रार्थी ने यह बात अपने फूफा यानी सलमान बेग के पिता से बताई तो वह राजी हो गए।
जिस पर हसनैन बक़ाई ने बताया कि 6 लाख का इंतजाम करके दो तो हम सलमान बेग खिलाफ फाइनल रिपोर्ट लगवा कर निकलवा देंगे हसनैन बक़ाई की बातों में विश्वास करके प्रार्थी ने 2 साल पूर्व हसनैन बक़ाई को दो बार में 6 लाख रुपए दिए और हसनैन बक़ाई प्रार्थी को बराबर आश्वासन देता रहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों को पैसा दे दिया है जांच चल रही है
और जल्दी ही नाम मुकदमे से हटा कर छोड़ दिया जाएगा। जिस पर प्रार्थी ने बताया कि हसनैन बक़ाई ने प्रार्थी के साथ विश्वासघात किया और धोखाधड़ी व जालसाजी से 6 लाख रुपए ले लिए और उसे हड़प कर लिए और जांच भी नहीं कराई। जब प्रार्थी अपने दिए हुए 6 लाख रुपए वापस लेने गया तो हसनैन बक़ाई ने फर्जी मुकदमे की धमकी में फसाने की धमकी देते हुए कहा कि मेरे भाजपा में मंत्रियो से अच्छे संपर्क है।
अगर दुबारा पैसे मांगोगे तो कट्टरपंती और आतंकवादी का झूठा मुकदमा लगा कर फंसवा देंगे। जिसके बाद प्रार्थी में थाना सफीपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसपर जांच करा कर कार्यवाही करने की बात कही गई थी पर उस पर भी कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित ने सोमवार को उन्नाव एसपी ऑफिस में पहुच कर हसनैन बक़ाई के खिलाफ एक और प्रार्थना पत्र देखर जल्द न्याय देने की बात की है।
Comments are closed.