बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 पर लगे हैं. वो विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. एक बार फिर वो दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. साथ में लालू यादव भी थे. एक कार्यक्रम में हिस्सी भी लिया. वहीं सोमवार को सीएम ने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मुलाकात की है.
नीतीश कुमार बिहार में नई सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात को 2024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार का ये दूसरा दिल्ली दौरा है.
पिछली बार जब नीतीश कुमार पहुंचे थे तो कई नेताओं और मुख्यमंत्री से उन्होंने मुलाकात की थी. अभी पिछले हफ्ते नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हरियाणा में हुई इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में भी शामिल हुए थे यहां सभी विपक्षी नेताओं का जमघट लगा था नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष का चेहरा बनने से पहले संभावित सभी बीजेपी विरोधी पार्टियों से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाना चाहते हैं अब यह तो समय बताएगा कि विपक्ष कितना एकजुट होगा
Comments are closed.