वाराणसी लोहता थाना अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर को रिंग रोड पर एक अज्ञात महिला उम्र 28 वर्ष की हत्या कर लाश को रिंग रोड पर फेंका गया था जिस पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस कि सोशल मीडिया सेल के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लाश की शिनाख्त हेतु जिले और आसपास के जिलों में लाश की पहचान के लिए फोटो वायरल की गई थी
जिस पर लाश की शिनाख्त मीरापुर बसही वाराणसी निवासिनी अर्चना पटेल के रूप में हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्चना पटेल का राजकुमार यादव से प्रेम प्रसंग था और उसके पति से कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था राजकुमार यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी कमिश्नरेट को अर्चना पटेल की हत्या के जुर्म में लोहता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई
पूछताछ में राजकुमार यादव ने बताया कि मेरा अर्चना पटेल से प्रेम प्रसंग था मेरी शादी 10 वर्ष पूर्व पायल विश्वकर्मा से हुई थी जिसमें मेरे ससुराल वाले मुझे एक ऑटो खरीद कर दिए थे शादी के थोड़े समय बाद ही मेरी जान पहचान अर्चना पटेल से हो गई अर्चना का उसके पति से विवाद रहता था हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी
और मैं अपनी सारी कमाई उस पर खर्च करता था अभी कुछ दिन पहले अपनी बहन के इलाज के लिए उसने मुझसे 40 हजार रुपये की मांग की थी जिसको मेरे द्वारा पूरा न करने पर मुझे वह बार-बार धमकी दे रही थी जिसकी आदतों से तंग आकर मैंने दिनांक 23 सितंबर को उसे तुलसी विहार कॉलोनी में बुलाया तथा अपने हाथों में ही बीयर पिला आया जब वह काफी नशे में हो गई तब मैंने उसी के दुपट्टे से उसकी हत्या करदी
Comments are closed.