मसौली बाराबंकी। सड़क पर चक्रमण कर रहे आवारा पशु आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। मंगलवार को महादेवा से मुंडन कराकर घर वापस लौट रहे एक मालवाहन के पलट जाने से वाहन में सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये घायलों की चीखपुकार से हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।
जनपद फतेहपुर के थाना हथगांव के ग्राम बड़े बगहा निवासी सुरेंद्रपाल पुत्र देशराज पाल के 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस का मुंडन कराने के लिए लोधेश्वर महादेवा मालवाहक वाहन नम्बर यूपी 71 एटी 9113 से आये थे मंगलवार को वापसी के दौरान गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिंदौरा गांव से पहले हाईवे पर विचरण कर रही एक गाय को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे भागी गाय अचानक श्रदालुओं के वाहन के सामने आ गयी वाहन चालक ने जैसे ही ब्रेक लगायी तभी श्रद्धालुओं से भरा वाहन असुंतलित होकर हाईवे के किनारे पलट गया।
वाहन पलटते ही श्रद्धालुओं की चीख पुकार से हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। एक साथ पहुंचे दो दर्जन से अधिक घायलों को देखकर सीएचसी में अफरातफरी मच गयीं। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार, इमरजेंसी चिकित्सक डॉ0 राहुल यादव ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया।
Comments are closed.