पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कर्मभूमि बुलंदशहर आखिर विकास से अछूती क्यों है
बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सड़कों में हुए दे रहे हादसों को न्योता सड़कों में हुए गड्ढों के चलते लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद भी नहीं चेत जिला प्रशासन आपको बताने की गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पूर्व रातों-रात किया गया था सड़कों का निर्माण लेकिन उस वक्त केवल उन्ही सडको का किया गया था निर्माण जहां होकर गुजरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जबकि अन्य सड़कों की हालत आज भी हैं बद से बदतर है
सडको में गड्ढों के चलते आए दिन सड़क हादसों का शिकार होते हैं लोग लेकिन उसके बावजूद भी कुंभकरण की नींद से जागने को तैयार नहीं बुलंदशहर जिला प्रशासन आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का किया गया था दावा लेकिन आज तक उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा नजर आ रहा हवा हवाई,
तो वही बुलंदशहर जिला प्रशासन भी कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार देखना यह होगा की आखिर कब सुधरेगी बुलंदशहर की खस्ता हाल सड़कों की हालत, हालांकि पूर्व में भी सड़कों मे हुए गड्ढों के चलते हादसे हो चुके है आखिर क्यों कुंभकरण की नींद से जागने को तैयार नहीं बुलंदशहर जिला प्रशासन|
Comments are closed.