लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाएगा 3 नई टाउनशिप

RJ NEWS

LUCKNOW

उत्तर प्रदेश का लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द 4052 एकड़ में तीन नई हाईटेक टाउनशिप बनाएगा सहारा इंडिया की 2052, अंसल की 1400 और मोहान रोड योजना की 600 एकड़ जमीन पर टाउनशिप के प्रस्ताव को मंडलायुक्त एवं एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए ने सहारा इंडिया एवं अंसल के लिए बक्कास, माढ़रमऊ कला, माढ़रमऊ खुर्द, मस्तेमऊ मलूकपुर, ढकवा, चौरासी, चौरहिया, दुलारमऊ में जमीन आरक्षित की थी। सहारा इंडिया की टाउनशिप के लिए 2052 एकड़ जमीन आरक्षित करने का फैसले निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए जमीन कम पड़ी तो लैंड पूलिंग से और अन्य जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

हाईटेक टाउनशिप, प्राधिकरण के विस्तार में शामिल लखनऊ, बाराबंकी के तीन ब्लॉक के राजस्व ग्रामों, नवाबगंज नगर पालिका परिषद के क्षेत्र के प्रोजेक्ट एवं विकास के लिए कंसलटेंट नियुक्त करेगा। इसका स्वीकृत प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण का दायरा अब जिले के सभी ग्रामीण इलाकों के साथ बाराबंकी के तीन ब्लाकों और एक नगर पालिका क्षेत्र तक होगा। इसके अलावा अब लविप्रा की योजनाओं में एकमुश्त भुगतान करने वालों को पहले से अधिक लाभ मिलेगा।

उनकी छूट को अब चार स्लैब में बनाया गया है। वहीं सुलतानपुर रोड पर लविप्रा दो नई टाउनशिप लेकर आएगा। मंगलवार को लविप्रा की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग गई। लविप्रा क्षेत्र के विस्तार सहित कई प्रस्तावों केा अब शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More