मलिहाबाद, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के ग्राम चांदपुर निवासी पूर्व प्रधान भोला प्रसाद के घर में बीती रात करीब एक बजे जीने के सहारे घर के अन्दर घुस बेखौफ चोरों ने घर में करीब एक लाख 20 हजार रुपयों के सोने चांदी के जेवर सहित 700 रुपयों की नगदीलेकर चम्पत हो गये। पीड़ित भोला जब पेशाब करने के लिये उठा तो पीछे का दरवाजा खुला देख अन्दर कमरे में गया तो सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल कर चली गयी। मंगलवार सुबह पूर्व प्रधान भोला प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
विगत 24 जुलाई से क्षेत्र में लगातार चोर चोरियोंको घटनाओं को अंजाम देते जा रहे है लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। विगत 24 जुलाई को ग्राम गुलालखेड़ा में 4 घरों से लाखों के जेवर व नगदी, इसके बाद 8 अगस्त को ग्राम नजरनगर में सुभाषचंद्र यादव के घर से सोने चांदी के जेवर सहित 50 हजार रुपयों की नगदी, 20 अगस्त को मिर्जागंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर से ट्रेडर्स की दुकान से लाखों की सरिया उसके बाद बेखौफ चोरों ने 21 अगस्त की रात्रि चोरों ने ग्राम भावाखेड़ा से 14 बकरा/बकरियां चोरी कर ले गये।
इसके बाद ग्राम अहमदाबाद कटौली के पूर्व प्रधान अतीक अहमद व एक अन्य के घर से लाखों के जेवर व नगदी लेकर चले गये। एक सितंबर को ग्राम तिरगवां में से दो घरों से बकरी व मोबाइल उठा ले गये थे। उक्त घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जिससे गांवों में दहशत का माहौल है।
Comments are closed.