सुल्तानपुर थाना कुड़वार भंडरा बैंक के पीछे धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन कुंडवार पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन जारी एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन करने वालों का गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ कुड़वार पुलिस की मिलीभगत से राजवंत सिंह ग्राम सभा निरसाहिया द्वारा अवैध खनन जारी है
अभी हाल ही में अवैध खनन और दबंगई से जेसीबी चलाने के मामले में कुड़वार पत्रकार उदय भान सिंह को जान से मारने की धमकी के मामले राजवंत सिंह पर मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन कुड़वार पुलिस ने न तो राजवंत सिंह को गिरफ्तार किया और ना ही जीसीबी को अपने कब्जे में लिया कुड़वार पुलिस की मिली भगत से जेसीबी द्वारा अवैध खनन जारी है कुड़वार पुलिस अवैध खनन शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कर खानापूर्ति कर दी है
कुड़वार पुलिस खनन विभाग का मामला बताकर जहां अपना पल्ला झाड़ लेती है वही पुलिस की मिलीभगत से दिन के उजाले में अवैध खनन जेसीबी द्वारा जारी है पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बच रही है और खनन विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है ऐसे में खनन विभाग और पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन जारी है
Comments are closed.