दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैर-कानूनी गतिविधियों से जुड़े ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ और उसके सहयोगी संगठनों पर 5 साल का लगाया बैन. साथ ही संगठन के सोशल मीडिया एकाउंट को भी बंद कर दिया गया हैं.
पीएफआई पर आतंकी गतिविधियों की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया है. और अब पदाधिकारियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कार्यवाही की जा रही है. पीएफआई के कई ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट बंद किए गए हैं.
इसके अलावा संगठन के कुछ राज्यों से जुड़े सोशल मीडिया एकाउंट चालू दिख तो रहे हैं, लेकिन कार्यवाही के बाद से पूरी तरफ से निष्क्रिय हैं. जानकारी के मुताबिक बैन लगने के बाद अब पीएफआई और उसके पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन, सेमिनार, सम्मेलन, दान अभ्यास, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या प्रकाशन और ऐसी किसी भी गतिविधि का आयोजन नहीं कर पाएंगे.
प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सदस्यों को खुद संगठन के दस्तावेज और अन्य जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है.
Comments are closed.