लंपी वायरस अब तक 15 राज्यों के 251 जिलों तक पैर पसार चुका है। पशुपालन मंत्रालय के मुताबिक इस वायरस ने 23 सितंबर तक 20.56 लाख से ज्यादा गोवंश को अपने चपेट में ले लिया है। इस वायरस के चलते करीब एक लाख गायों की मौत हो चुकी है
विकासखण्ड नबावगज के एक दर्जन गावों मे गौवंशो को लंपी की बीमारी ने जकड लिया ।ग्रामीणो के गायो के टीकाकरण न होने से बीमारी बढती जा रही है। गनेशपुर मे अंकित पुत्र सहवीर ,मुकेश पुत्र स्व उजीरसिह की गाय के शरीर मे गाठे पड गयी।दोनो गायो ने चारा खाना भी कम कर दिया।ग्रामीणो ने बताया गौवंशो का लंपी स्किन डिजीज का टीकाकरण नही किया गया।जिससे गौवंशो मे लंम्पी ने अपने पाव पसार लिए है।आवारा गौवंशो ने दुधारू गाये मे बीमारी फैला दी है।
ग्रामीणो ने उपनिदेशक से शिकायत करने के बाद टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया ।
राजस्थान में सबसे ज्यादा ,पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और बिहार में भी यह संक्रमण तबाही मचा रहा है।
Comments are closed.