गुजरात के सूरत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने करोड़ों की संख्या में नकली नोट बरामद किए हैं। जिसकी जानकारी एसपी हितेश जोयसर ने दी। उन्होंने कहा कि सूरत की कामरेज पुलिस ने सूचना के आधार पर अहमदाबाद-मुंबई रोड पर एक एम्बुलेंस को रोका। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाशी ली,
वाहन की जांच करने पर 25.80 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नकली नोटों के 1290 पैकेट मिले जो छह बक्सों में थे। पुलिस ने चालक से पूछताछ की और नोटों को जब्त कर लिया।बताते चलें गुजरात में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं शायद हो सकता है ऐसे जाली नोटों का विधानसभा चुनाव में उपयोग किया जा सकता है
पुलिस ने मौके पर बैंक अधिकारियों को बुलाया. साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम भी बुला ली गई. ये नकली नोट इतने अच्छे तरीके से छापे गए थे कि बैंक अधिकारी भी पहली नजर में उनके नकली होने पर शक नहीं कर सके और हैरान रह गए. इन नोट में असली नोट जैसे सभी मार्किंग की गई थी, केवल रिजर्व बैंक और रिवर्स बैंक के अंतर के कारण इनके नकली होने की पहचान हो पा रही थी. SP ग्रामीण के मुताबिक, FIR दर्ज कर ली गई है और आगे जांच की जा रही है.
Comments are closed.