RJ NEWS
संवाददाता
भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि तीनों सेनाएं सभी चुनौतियों और कठिनाइयों से एक साथ निपटेंगी।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने नौ महीने बाद देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर के रूप में कार्यभार संभाला, है। इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
थिएटराइजेशन योजना के अनुसार, प्रत्येक थिएटर कमांड में थल सेना, नौसेना और वायु सेना की इकाइयाँ होंगी, और ये सभी एक ऑपरेशनल कमांडर के तहत एक निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने वाली एक इकाई के रूप में काम करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने भारत के दूसरे सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. वो साल 2019 में हुई एयरस्ट्राइक में भी शामिल रहे हैं. इस एयरस्ट्राइक के दौरान सेना के सैन्य अभियान के महानिदेशक रहे थे, उस समय भारतीय लड़ाकू विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था.
Comments are closed.