बैंककर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सेल्वा कुमारी जे बनी कमिश्नर मेरठ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

       संवाददाता

मेरठ में बैंककर्मी ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में बैंककर्मी ने अपनी मौत का जिम्मेदार तनाव होना बताया और छोटे भाई को माता-पिता के ख्याल रखने की कही, शुक्रवार सुबह बैंककर्मी के पिता कमरे में पहुंचे तों उन्हें घटना का पता चला। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया और सुसाइड नोट अपने साथ लेकर चली गई। प्रतिदन की तरह खाना खाने के बाद नवनीत व उनके माता-पिता अपने कमरे में सोने चले गए।

देर रात दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर नवनीत ने फांसी लगा ली। उन्होंने तनाव से मौत होने की वजह लिखी। सत्य प्रकाश सुबह के समय बेटे नवनीत के कमरे में गए तो पंखे पर लटका शव देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मौत की वजह तनाव और परिवार में कम्युनिकेशन गैप निकलकर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर डीएम रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी चलाकर सुर्खियों मैं आई थी

मेरठ की नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को बनाया गया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी (भैंसा गाड़ी) चलाकर सुर्खियों में आ गई थीं, उनकी वह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Bank worker commits suicide by hanging, Selva Kumari J becomes Commissioner Meerut

मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर केंद्र चले गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरेंद्र सिंह मेरठ के कमिश्नर के साथ ही सीईओ ग्रेटर नोएडा की भी जिम्मेदारी सभाल रहे हैं। वह वाराणसी के डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव भी रह चुके हैं।

मेरठ में कॉलेज में मॉनिटर से कहासुनी के बाद कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा कक्षा 9वीं का छात्र

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संवाददाता मेरठ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त देवनागरी इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह कक्षा नौ का एक छात्र कट्टे के साथ पकड़ा गया। प्राथमिक पूछताछ में स्कूल के शिक्षकों को छात्रों ने बताया कि रास्ते में कहीं गिरा पड़ा मिला

और वहीं से उन्होंने उठा लिया। पुलिस को बुलाने पर छात्रों ने माना कि दो दिन पहले लाला का बाजार निवासी कक्षा के मॉनिटर ने लक्ष्मण पुरी के रहने वाले छात्र का नाम किसी अनुशासनहीनता की सूची में दे दिया था। उसके बाद गुरुवार को दोनों में कहासुनी काफी बढ़ गई।

उसके बाद ही उसने देव लोक निवासी एक सहपाठी से कट्टा दिलाने के बदले अपना मोबाइल दिलाने की बात कही। शुक्रवार को देव लोक से स्कूल जाने वाले छात्र ने लक्ष्मण पुरी वाले छात्र को कट्टा दिया। हालांकि कट्टा के साथ कोई कारतूस नहीं मिला है। दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है।

【जिला संवाददाता पप्पी चौधरी मेरठ】

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More