नवरात्रि में खुले मीट के होटल, पुलिस ने की कार्रवाई,नौकरी के नाम पर ठगी

RJ NEWS

PK SINGH

बुलंदशहर:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर सभी मुस्लिम ढाबों को बंद करने का दिया गया था आदेश लेकिन उसके बावजूद भी जनपद बुलंदशहर नगर के नगर कोतवाली क्षेत्र में खुल रहे कुछ मुस्लिम होटल जिस पर पुलिस नहीं की गई कोई कार्यवाही गुरुवार शाम होटल खोलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस को दी जानकारी काफी देर तक पुलिस होटलों के नगर कोतवाली एवं देहात कोतवाली क्षेत्र में होने की देती रही जानकारी जिसके उपरांत SSP बुलंदशहर आलोक कुमार को दी गई

जानकारी जिस पर एसएसपी के आदेश के बाद थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की नई मंडी चौकी एवं नगर कोतवाली क्षेत्र की नर्सलघाट चौकी से पहुंची पुलिस ने आलम होटल पर की कार्यवाही POLICE ने कहा हमें नगर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल खुले होने की जानकारी मिली थी जिसको बंद कराया गया है अगर क्षेत्र में और भी कहीं होटल नवरात्रों के पावन पर्व पर खुले मिलते हैं तो आगे भी होटल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग हिंदू जागरण मंच करता रहेगा क्यों कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा नवरात्रों एवं कावर शोभायात्रा के दौरान इस प्रकार के सभी होटलों PAR प्रतिबंध लगाया गया है

नौकरी लगवाने के नाम पर छात्रा से 2 लाख की ठगी|

एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला आया प्रकाश में

बुलंदशहर:- आपको बता दें कि करीब 11 माह पूर्व पीड़ित छात्रा गुलशन सहित दो अन्य लोग दो दो लाख रुपए देकर कर रही थी नौकरी लगने का इंतजार लेकिन 11 माह बाद जब गुरुवार को पीड़ित छात्र एवं छात्रा पहुंचे हरी एंक्लेव निवासी महिला रुपावती के पास तो उक्त महिला रुपावती महिला के पति एवं दोनों बच्चों द्वारा पीड़ित छात्र छात्राओं से की गई मारपीट जिसके उपरांत पीड़ित ने 112 पर पुलिस को कॉल कर मौके पर बुलाया मौके पर पहुंची POLICE दोनों पक्षों को थाने ले आई

कोतवाली नगर प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही के दोनों पक्षों को जारी किए आदेश संजीव शर्मा का कहना है कि वास्तव में उक्त महिला द्वारा छात्रा के साथ मारपीट की गई है जिसमें उसको चोट भी आई है हालांकि अभी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तो वही मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित छात्रा कुमारी गुलशन ने कहा कि 11 माह से वह नौकरी का इंतजार कर रहे थे

लेकिन जब वह आज नौकरी ना लगने पर अपने पैसे वापस लेने पहुंचे तो उक्त लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी गई और उन्हें परीक्षा परिणाम दिखाए गए जबकि उन्होंने किसी भी परीक्षा हेतु पैसे उक्त लोगों को नहीं दिए थे ना ही उनके द्वारा कोई परीक्षा दी गई है तो फिर परीक्षा परिणाम आया कैसे खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More