राष्ट्रीय जजमेंट/प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत 16 से 18 अक्तूबर तक प्रयागराज में प्रवास पर रहेंगे। दो साल में यह तीसरा मौका होगा जब संघ प्रमुख संमगनगरी आएंगे। वह यमुनापार के गौहनिया स्थित वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल परिसर में होने जा रही आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक में संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही हर प्रांत से प्रांत संघचालक, प्रांत कार्यवाह व प्रांत प्रचारक भाग लेंगे। बैठक में प्रांतों के प्रतिनिधि सेवाकार्याें का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे और संगठन के आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
Comments are closed.