आगरा में थाना मलपुरा के धनौली स्थित एक हॉस्पिटल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया।
जगनेर रोड स्थित नगला बुद्धा धनौली में आदर्श हॉस्पिटल है। यहां 26 सितंबर को रामबाबू ने 35 वर्षीय पत्नी मंजू को भर्ती कराया। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे बुखार और खून कम होने का हवाला देकर भर्ती कर लिया। चार दिन तक चले इलाज में शुक्रवार को मंजू की तबीयत बिगड़ गई। स्टाफ ने उसे और जांच कराने के लिए भेज दिया। वह हॉस्पिटल से करीब 3 किलोमीटर पहुंचा ही था। रास्ते में उसे हॉस्पिटल से फोन आया। इस पर वह लौट आया। यहां उसकी पत्नी मंजू मृत मिली। उसे देख रामबाबू के होश उड़ गए। उसने अन्य स्वजनों को बुला लिया। उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
विष्णु कान्त शर्मा संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा
Comments are closed.