यूपी पुलिस को भ्रष्टाचार पर हाईटेक बनाने के लिए,”फाइनेंशियल इंटेलिजेंस” यूनिट का गठन

RJ NEWS

     UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाइनेंशियल डाटा एनालिसिस के लिए इकाई और मुख्यालय स्तर पर टेक्निकल यूनिट के गठन का निर्देश भी दिया है और इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना मांगी है। संगठन की सभी इकाइयों को थाने के रूप में अधिसूचित कराए जाने तथा कर्मियों को केंद्रीय जांच एजेंसियों की तरह विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का भी प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने जांच व विवेचना की गुणवत्ता के लिए हर इकाई में अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश भी दिया है। डायल 112 से जोड़ा जाएगा भ्रष्टाचार निवारण संगठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीसीआइडी में भी तकनीक की बढ़ोतरी के साथ व्यापाक सुधार की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। सीबीसीआइडी को सीसीटीएसएन योजना से जुड़ने पर विचार करने की बात कही। कहा कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन काे डायल 112 से जोड़ा जाए। जांच व विवेचना से जुड़े अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन का निर्देश भी दिया। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन व सीबीसीआइडी की राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ जांच एजेंसी के रूप में पहचान बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र. के 299 तहसीलों में अग्निशमन केंद्र क्रियाशील हैं। जिन 68 तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र नहीं हैं, वहां जमीन देखकर केंद्र स्थापित किए जाएं। तहसीलों के बाद अगले चरण में हर थाने स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार करें। योगी ने कहा कि सभी जिलों में औद्योगिक इकाइयों, स्कूलों, बहुमंजिला इमारतों, अस्पतालों, होटलों की फ़ायर ऑडिट कराई जाए

इस बैठक में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक डॉ. डीएस चौहान, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश, एटीएस एडीजी नवीन अरोड़ा समेत अग्निशमन विभाग के डीजी अविनाश चंद्रा मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More