सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही के प्रबंधतंत्र की मनमानी से शिक्षक हुए बेहाल

राष्ट्रीय जजमेन्ट न्यूज़

अम्बेडकरनगर। जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के विगत जून माह से लंबित वेतन प्रक्रिया का समाधान तो हो चुका है परंतु एक विद्यालय ऐसा भी है जिसका नाम इस समय माध्यमिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित है सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही अंबेडकरनगर जिसके प्रबंध तंत्र की दबंगई सातवें आसमान पर है इन्हें न तो अपने शिक्षकों की समस्याओं से मतलब है और न ही शासन प्रशासन का खौफ है।

इस विद्यालय के नियमित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने वेतन के लिए विगत 4 माह से तरस रहे हैं जिसका मूल कारण विद्यालय पर पारिवारिक वर्चस्व कायम होना है क्योंकि प्रबंधक डॉ रविंद्र पाठक की पुत्र बहू रागिनी पाठक जो अनियमित तदर्थ शिक्षिका होने के बाद भी प्रधानाचार्य के पद पर आसीन हैं और प्रबंधक पुत्र आलोक पाठक जो संस्था के प्रधान लिपिक हैं जबकि कनिष्ठ लिपिक के पद पर संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती रागनी पाठक का भाई दिनेश कुमार तिवारी आसीन हैं इस प्रकार से देखा जाए तो संस्था पर एक ही परिवार का वर्चस्व कायम है जिससे अनेकों प्रकार की समस्याएं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सामने खड़ी होती रहती हैं एवं शिक्षक हमेशा अपमानित और शोषित होता है।

इस विद्यालय की समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अंबेडकरनगर के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में आज जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर को लिखित रूप में अवगत कराया कि आपके द्वारा जारी किए गए पत्र संख्या ले स/7611-16 की तीन दिवस के भीतर वेतन भुगतान हेतु बिल प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एकल संचालन करते हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा परंतु कई दिन निकल जाने के पश्चात भी आज तक वेतन भुगतान नहीं हो सका न तो जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा एकल संचालन किया गया इसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश था।

जिसमें संघ के संरक्षक संदीप पटेल ,अटेवा जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ,महामंत्री अरविंद यादव ,एससी एसटी ओबीसी शिक्षक महासभा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र ग्रेसियस ,रामपाल पांडे ,महेंद्र प्रसाद मिश्र ,सुरेश चंद्र यादव, सुशील सिंह ,संदीप शुक्ला ,अरुण यादव ,राकेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा ,चन्दीप प्रजापति ,उमेश प्रसाद ,प्रदीप राज भारती, संजय भारती ,सुरेश कुमार, कुंदन मौर्य ,हेमंत त्रिपाठी ,ओमवीर वर्मा ,अरुण वर्मा ,अखिलेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे l

चौधरी दिनेश कुमार विशेष संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More