लखनऊ के चारबाग और नाका के होटलों से चेकिंग के नाम पर वसूली करने वाले 10वीं फेल फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के पास से बंदूक जैसा दिखने वाला लाइटर भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने होमगार्ड विभाग में नौकरी के नाम पर भी कुछ लड़कियों से पैसे ऐंठे थे. पुलिस ने आरोपी को वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति पिछले कई महीनों से चारबाग और नाका इलाके के होटलों में जाकर फायर उपकरण न होने का हवाला देकर संचालकों और मैनेजर को रौब में लेकर उनसे वसूली करता था. इसके अलावा उसने होमगार्ड विभाग में नैकरी लगाने के नाम पर 6 लड़कियों से भी लाखों की ठगी की.
एडिशनल कमिश्नर चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी देवरिया के दाद्दन भटनी का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें -मूल रूप से देवरिया जनपद का रहने वाला जमील अहमद फर्जी दरोगा बन राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में रौब गांठता था. आरोप है कि लंबे समय से यह पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताता था और लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.
Comments are closed.