लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार से लेकर सोमवार तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. वहीं, आज महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मिर्जापुर और सोनभद्र के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मानसून अब धीरे-धीरे विदाई की ओर है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक कई स्थानों पर गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना बतायी है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से आसमान साफ रहा. दिन भर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है . जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ मे शनिवार को ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Comments are closed.