मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधिक मामलों में लंबित जांच की धीमी गति को देखकर पिछले दिनों काफी नाराज हुए थे उसी को लेकर आज प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें सीबीसीआईडी में तैनात एडीजी एंटनी देव कुमार को उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल का एडीजी बनाया गया है जबकि यहां के एसपी अजय कुमार को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीसीआईडी में लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद कई खामियां सामने आई थीं, जिसके बाद एडीजी रैंक के अफसर एंटनी देव कुमार और एसपी अजय कुमार को वहां से हटा दिया गया।
सूत्रों का यह भी कहना है कि सीबीसीआईडी में तैनात एक अन्य एडीजी दावा शेरपा को भी हटाए जाने की चर्चा थी, लेकिन वे दिसंबर में सेवा निवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सीबीसीआईडी से नहीं हटाया गया है।
Comments are closed.