राष्ट्रीय जजमेंट- मेरठ जिले के सरधना के खिर्वा गांव में पशु चोरी के मामले में दबिश देने गई गौतमबुद्धनगर पुलिस पर हमला कर दिया गया। युवक को पकड़ने व कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेने पर लोग भड़क गए। पुलिस ने लाठी चलाई तो लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए।
किसी तरह पुलिस ने गांव से भागकर जान बचाई। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कई गाड़ियों में सवार होकर गुरुवार सुबह खिर्वा गांव पहुंची। कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे, जबकि कुछ वर्दी में थे। पुलिस ने आते ही एक युवक को हिरासत में ले लिया। एक डेयरी में लगे सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने डीवीआर उतारने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।
आरोप है कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां बरसा दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठकर जान बचाई और वहां से भागे। इस दौरान पुलिस के वाहनों के शीशे टूट गए। सरधना गंगनहर पुल पर पुलिस ने पकड़े गए युवक को छोड़ दिया।
डीवीआर अपने साथ लेकर वहां से चली गई। उधर, पुलिस द्वारा की गई इस तरह की घटना की शिकायत स्थानीय लोगों ने सरधना पुलिस से की। सरधना पुलिस ने किसी भी थाना पुलिस की आमद से इंकार किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Comments are closed.