राष्ट्रीय जजमेंट -उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आया यह वीडियो मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक का बताया जा रहा है।वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में पूर्व सांसद के बेटे ने जो वजह बताई है,
पहले ली पोजीशन, फिर की हवाई फायरिंग जानकारी के मुताबिक मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक अपने परिवार के साथ रहते हैं। करीब दो दिन पहले पूर्व सांसद के बेटे दानिश अखलाक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो महज दो सेकेंड का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह घर की छत पर है। वीडियो की पहली एक सेकेंड में दानिश पोजीशन में आता है। इसके बाद अगली एक सेकेंड में वह ताबड़तोड़ पांच राउंड फायर करता है।
सामने खड़ा कोई व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है।पुलिस को बताया, बंदरों को भगा रहा थाअब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद के बेटे दानिश को कार्यालय में तलब किया।
वीडियो के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के बाद सामने आया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। अब वायरल हुआ है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने एसपी सिटी पीयूष सिंह को इस मामले की जांच के आदेश दिए। दानिश ने पुलिस को बताया कि उसने बंदरों को भगाने के लिए फायरिंग की थी। वहीं सूत्रों के मुताबिक दानिश का यह बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है।
Comments are closed.