मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-1’ ने पहले दिन बमफाड़ कमाई है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तमिल वर्जन से हुई है। चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे सितारों से सजी इस ग्रैंड पीरियड फिल्म ने शुक्रवार को वर्ल्डवाइड 78 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह यह 2022 में कॉलीवड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसे पांच भाषाओं में बनाया गया है।
हिंदी के दर्शकों ने ओपनिंग डे पर फिल्म में बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है और इस कारण इसने हिंदी में शुक्रवार को सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन दूसरी तरफ सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में हुई है। इस फिल्म की कहानी चोल राजवंश के शासन काल पर आधारित है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक, राज्य में पहले ही दिन फिल्म ने 25.86 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है जबकि विदेशों में फिल्म ने पहले दिन 34.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस फिल्म ने कमल हासन की ‘विक्रम’ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘विक्रम’ ने ओपनिंग डे पर देश में 33 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-1’ के साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ भी रिलीज हुई है। ‘विक्रम वेधा’ ने पहले दिन हालांकि उम्मीद से कम कमाई की है, अब ऐसे में हिंदी फिल्मों को आगे भी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत पड़ सकती है।
Comments are closed.