Jio-Airtelकी टेंशन बढ़ने वाली है क्यूकि लॉन्च होने वाली है BSNL 5G,सर्विस प्लान्स होंगे सस्ते

RJ NEWS

संवादाता

जल्द 5G सर्विस को लॉन्च करने वाले है. इसको लेकर डेट की भी जानकारी दी गई है. यानी अब BSNL यूजर्स को भी 5G के लिए ज्यादा इंतजारनहीं करना पड़ेगा इसके प्लान्स भी काफी ज्यादा सस्ते हो सकते हैं. इससे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कंपटीशन बढ़ने वाला है.

5G को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, पूरे देश में 5G की सर्विस मिलने में कुछ वक्त लग सकता है , इसे फिलहाल चुनिंदा जगहों के लिए पेश कियागया है. अभी 5G की सर्विस केवल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ही देगी. लेकिन, BSNL भी जल्द 5G सर्विस देने लगेगा।

15 अगस्त से शुरू है सर्विस
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के कस्टमर्स को 5G के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL कीहै5G सर्विस 15 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है. इसकी घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस(IMC) 2022 के दौरान की गई.

 ET Telecom की एक रिपोर्ट में बताया गया कि BSNL की 5जी सर्विस को घरेलू टेक्नोलॉजी पर बेस्ट होगी. इसका मुकाबला AIRTELऔर JIO के 5G के साथ होगा. Jio इस महीने से 5जी सर्विस को जारी कर सकता है जबकि एयरटेल ने ये सर्विस सेलेक्टेड शहरों में पहले ही शुरू कर दी है.
सस्ते होंगे प्लान्स

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले 6 महीने में 200 से ज्यादा शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी. अगले दो सालो में देश के 80-90 परसेंट जगह पर इसका कवरेज मिलेने लगेगा. अब यूजर्स  को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे एयरटेल और जियो ने बताया कि 5जी की कीमत अभी के 4जी प्लान जैसी ही होगी. लेकिन, फिलहाल प्लान्स के बारे में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने जानकारी नहीं दी है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More