गांजे के अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसपा रहा चित्रकूट प्रशासन

RJ NEWS

संवादाता

धर्मनगरी चित्रकूट में इन दिनों गांजे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, शहर सहित गांव की गलियों में बिक रही नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं।
आलम यह है कि शहर में जगह-जगह खुलेआम पुलिस-प्रशासन के आंख के नीचे गांजे की बिक्री हो रही है। शहर के गली मोहल्लों में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है। लेकिन आबकारी और पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में मशरूफ है। यही वजह है कि गांजे का अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं।

बीतें कुछ समय से यहां यह भी बताना जरूरी है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई वर्षों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा हैं। गांव-गांव तक फैला यह व्यापार तेजी से लोगों के बीच नशा बांट रहा हैं। नशे के इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया है, लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। आलम यह है कि इसके गिरफ्त में युवा वर्ग चपेट में आ चुका है।

अक्सर देखा जाता है कि नशे के आदी व्यक्ति कहीं भी चिलम सुलगाने लगते है। चाहे वह सार्वजनिक स्थान हो या फिर खुला मैदान, पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों,रैपुरा थाना के बैक के पास, बहिलपुरवा थाना अंतर्गत कई ग्राम पंचायतें जैसे ऐचवारा, सेमरदहा, रामपुर तरौंहा, रुकना बुजुर्ग, रुकमा खुर्द दत्त बिल्हा बिलहरी जो थाना के काफी नजदीक है जहां खुलेआम गाँज का कारोबार भी चल रहा है

जिला मुख्यालय भी अछूता नहीं रहा जैसे सूरजकुंड के तिराहे के पास में,सीतापुर रामायण मेला के सामने,सब्जी मंडी सीतापुर के पास, कालका देवी मंदिर के पास,संग्रामपुर गाँव, शिवरामपुर,सीतापुर पानी की टंकी के पास,बेड़ीपुलिया चौराहे के पास ,तथा आदि स्थानों पर धड़ल्ले से बिक रहा है। वहीं आसपास सूरज ढलते ही गांजे की कश लगाने वालों को भी आसानी से देखा जा सकता है

जिनमें ज्यादातर छोटे तबके के लोगों के अलावा शहर के रसूखदारों की भी बराबर मौजूदगी रहती है। पर विडंबना यह है कि ये पूरा क्षेत्र सीतापुर चौकी ,खोही चौकी,शिवरामपुर चौकी के अंतर्गत आता है, और जिम्मेदार इस पर अब तक अपनी आंखे मूंदे हुये है।वैसे तो पूरे शहर में गांजे के शौकीनों को आसानी से गांजा मुहैया हो जाता है, लेकिन गांजे का अवैध कारोबार उपरोक्त स्थानों पर से बिक रहा है।

तिलक द्बिवेदी
रिपोर्टर राष्ट्रीय जजमेंट चित्रकूट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More