देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के नौ महीने से अधिक समय बाद अनिल चौहान द्वारा भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश जारी किया है।
जनरल चौहान ने पिछले शुक्रवार को भारत के दूसरे सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था। हाईटेक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के लगभग 33 सशस्त्र कमांडो सीडीएस को उनके आवास पर और यात्रा के दौरान भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।
वह सभी त्रि-सेवा मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के साथ-साथ सचिव के रूप में सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख भी हैं। इसके अलावा, वह चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष भी हैं।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
’जनरल चौहान सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख रह चुके हैं। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के नौ महीने से ज्यादा समय बाद जनरल चौहान ने वरिष्ठतम सैन्य कमांडर का दायित्व ग्रहण किया है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेनाओं के साथ पहली बार बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने सेना, नौसेना और वायु सेना को एकीकृत थिएटर कमांड के सृजन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा था।
Comments are closed.