बागपत में मंगलवार की सुबह बागपत सोनीपत हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने धान से भरी महिंद्रा पिकअप को सामने से टक्कर मारी, इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ढाई सौ मीटर घसीटते हुए जमुना नदी के पुल पर छोड़कर भागा। हादसे के कारण इस रूट पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया।
बागपत में बुधवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक और बस की टक्कर होने से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ियों को क्रेन से साइड करवाकर ट्रैफिक शुरू कराया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक ने बस स्टैंड पर खड़ी 4 सवारियों को रौंद दिया। जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Comments are closed.