विजयदशमी के दिन बुधवार को हुई भारी बरसात थमने वाली नहीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है। नौ अक्तूबर से राहत मिलेगी। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के अलर्ट जारी किया है। जारी चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया मानसून सक्रिय होने तथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हो रही है बारिशराजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई 60 मिलीमीटर बारिश,भारी बारिश से तापमान में हुई बड़ी गिरावट| मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस वही बुधवार को अधिकतम तापमान हुआ 26 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान में हुई 7 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट
बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी लखनऊ में सुबह से छाए हुए हैं बादल
बुधवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 3 मिली मीटर के सापेक्ष 5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 61% अधिक है
Comments are closed.