लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मैच संकट में
अभ्यास नहीं कर सकीं टीमें
दक्षिण अफ्रीकी टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच गई। हालांकि दिनभर हुई बारिश के चलते किसी भी टीम ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। लखनऊ वनडे में टीम इंडिया की बात की जाए तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव गेंदबाजी विभाग में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं जो लंबे समय से टीम में अपनी स्थायी जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है
एक बजे से शुरू होना है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच
कप्तान धवन के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। मध्यक्रम में श्रेयस, सैमसन, शार्दुल और इशान किशन को क्षमता से अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। रजत पाटीदार और गेंदबाज मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे पदार्पण का मौका मिल सकता है।
Comments are closed.