मैनपुरी: भोगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा से रेप करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव फांसी के फंदे पर लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुला ली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आरोपी गांव से फरार हो गया है.
भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी 15 वर्षीय बहन के साथ घर में थी. उसके पिता मैनपुरी और मां आगरा काम से गई थी. गांव का ही निवासी पुष्पेंद्र लोधी (25) घर में घुस आया और उसने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि छात्रा ने शिकायत करने की धमकी दी तो उसने छात्रा के साथ मारपीट की और उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपी ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला. छोटी बहन ने शोर मचाकर घर का दरवाजा खुलवाया और लोगों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना की गहनता से जांच करने के साथ ही जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
Comments are closed.