नरीपुरा स्थित आर मधुराज हास्पिटल में अग्निकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमों ने गुरुवार को बेसमेंट में संचालित हास्पिटलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शाम तक आधा दर्जन हास्पिटल सील कर दिए गए। यह कार्यवाही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देश के बाद की गई है। सील किए गए अस्पतालों में यमुनापार के साथ ही धनौली तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हास्पिटल शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार स्थित चैतन्य हास्पिटल, राधारानी हास्पिटल, मंगलम हास्पिटल और संगम हास्पिटल को सील कर दिया। मरीजों को दूसरी हास्पिटलों में भर्ती कराया जा रहा है। धनौली क्षेत्र में रघुवंशी हास्पिटल में संचालक ने मरीज को हास्पिटल में ही कैद कर दिया। एसीएमओ ने दरवाजा खुलवाकर मरीज को बाहर निकलवाया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
विष्णु कान्त शर्मा संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज आगरा
Comments are closed.