एटा में दोहरा हत्या कांड : एक साथ पिता-पुत्री को उतारा मौत के घाट

 rashtriya judgement news 

samwaddata 

एटा में मनचले किशोर ने दोहरे हत्या (dohara hatya kand)कांड को दिया अंजाम , उसने पिता-पुत्री की हत्या एक साथ कर दी .पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद है.जशरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बलू में एक मनचले ने दोहरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने एक ही परिवार के दो सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें 17 बर्षीय नवालिग , लड़की और उसके पिता की मौत हो गई.

वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गयी.स्थानीय लोगों के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में अफरा तफरी का मोहल हो गया, मौके पर कई आला अधिकारी पहुंचे और मामले की fir दर्ज कर जांच शुरू हो गयी है . गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात  है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More