मुंबई- महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार रात एक्सीडेंट के बाद एक बस में आग लग गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई है.
औरंगाबाद हाईवे पर तड़के लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेस मौके पर पहुंची. नासिक पुलिस ने बताया कि कल रात बस में आग लग गई थी. हादसे में 14 लोगों की मौत की आशंका है. शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज करवाया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बड़े अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है. इस बात की जांच होगी.
5 लाख का मुआवजा घोषित
मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा. इसी के साथ हादसे में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. लंबी दूरी की इन बसों को लेकर जो भी नियम हैं उनको अमल में लाया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं.
Comments are closed.