चंडीगढ़ में आज इंडियन एयरफोर्स द्वारा 90वां वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. यहाँ की सुखना झील परिसर में समहारोहहो रहा है. इंडियन एयरफोर्स डे पर परेड शो सुबह 9 बजे से शुरू कर दी गयी है. फ्लाई पास्ट और एयर शो भी होगा.
इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट होंगी. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
यह कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा. जिसमें वायु सेना के 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. एयर शो के दौरान 9 विमानों को स्टैंड बाय रखा जाएगा. कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुखना लेक पर आसमान में उड़ान भरेंगे.इस दौरान वायु सैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा.
Comments are closed.