उमरिया। जिले के शाहपुर में पैरों से ढकी मिली लाश के बाद इस अंधे हत्याकांड के मामले से पर्दा उठ गया है पाली थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है पुलिस विवेचना में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि मृतक महिला की बहू ही उसकी हत्यारिन है पुलिस ने आरोपी महिला के ऊपर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल बीते 03 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम शाहपुर में रवि द्विवेदी के बाड़े में पैरा से ढकी हुई लाश पड़ी हुई है । सूचना मिलने पर पाली पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्यवाही शुरू की गई। मृतिका की पहचान बुल्लीबाई कोल के रूप में हुई जो कि दिनांक 01 अक्टूबर की रात 11.30 बजे से लापता थी एवं मृतिका को आखिरी बार दुर्गा पंडाल में देखा गया था । मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका का अपनी बहु उमन बाई के साथ आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था एवं मृतिका को अपनी बहु उमन के साथ घटना दिनांक को रात्रि करीब 12 बजे देखा गया था ।
उक्त सूचना के आधार पर उमन से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि मृतिका अपनी बहु उमन के चरित्र को लेकर शंका करती थी और आये दिन मारपीट करती थी इस बात से तंग आकर घटना दिनांक को उमन बाई द्वारा मृतिका बुल्लीबाई कोल के साथ मारपीट कर गला दबाकर मार डाला और मृतिका के शरीर से चांदी की चैन व चांदी के कड़े निकाल लिये तत्पश्चात मृतिका का शव रवि द्विवेदी के बाड़े में पैरा से ढक कर छुपा दिया । आरोपिया उमन बाई कोल से चांदी की चैन व चांदी के कड़े जप्त कर
दुष्कर्मी पर प्रशासन का शिकंजा, 24 घंटे में तोड़ा आरोपी टीचर का मकान
विदिशा। सिरोंज तहसील के ग्राम कस्बा ताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. जहां ट्यूशन पढ़ने गई 8 वर्षीय किशोरी के साथ उसी के शिक्षक ने मौका पाकर दुष्कर्म किया था. इस मामले में अब सिरोंज प्रशासन ने एक्शन लिया है. तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पुहूंचे और जेसीबी के माध्यम से आरोपी के मकान सहित अतिक्रमण पर बुलडोजर चलकर ध्वस्त कर दिया.
दो घंटे में आरोपी गिरफ्तार: कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही. बता दें कि शिक्षक ने उर्दू पढ़ने के लिए आई छात्रा के साथ अपने घर में बलात्कार किया था. मामले में पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, और मात्र 2 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
Comments are closed.