बरेली में जिले के बहेड़ी में प्रसव के दौरान मां की मौत के बाद के चार दिन बाद ससुराल और मायके पछ में छिनाझपटी से बच्चे की मौत, बच्चे के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैI
पीलीभीत के गांव आमखेड़ा के बाबू ने करीब एक साल पूर्व बेटी पुत्री मुन्नी की शादी देवरनियां थानाक्षेत्र के गांव मगरी निवासी यूनुस के साथ की थी. 2 अक्टूबर को महिला ने घर पर ही बेटे को जन्म दिया था. प्रसव के थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई थी. जानकारी मिलने पर मायके वाले महिला के शव को गांव आमखेड़ा ले गए थेI
मायके पक्ष ने गांव में ही महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. महिला की मौत के 4 दिन बाद गुरुवार को मायके पक्ष के लोग मृतका की ससुराल दहेज का सामान और नवजात बच्चे को लेने गांव मगरी पहुंचे. मृतका के ससुराल वाले मायके वालों को दहेज का सामान वापस नहीं ले जाने दे रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया. इसी बीच मायके पक्ष की महिलाएं नवजात बच्चे को गोद मे उठाने लगींI
ससुराल और मायके पक्ष की महिलाओं में बच्चे को लेकर छीना-झपटी शुरू हो गई. छीना झपटी के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई. पिता ने हत्या का आरोप लगाया, फिलहाल बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगीI
Comments are closed.