नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया बनखेड़ी रोड पर भयानक हादसा हो गया. बरेठा दादा के पास मालवाहक अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बनखेड़ी और पिपरिया थाने के पूर्व में पदस्थ रहे टीआई उमेद सिंह राजपूत भी शामिल है. वर्तमान में वे पीटीएस में पदस्थ थे.
बताते चले अनियंत्रित वाहन बहुत तेजी से बनखेड़ी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रामपुर के पास बरेठा बाबा के नजदीक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर उछाल दिया. दुर्घटना में दिनेश अहिरवार, साहिल अहिरवार और धनवंती बाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घटना के समय पिपरिया शहर में 108 एंबुलेंस मौजूद नहीं थी. जिसके कारण घायलों को पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टक्कर मारने के बाद वाहन का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी ड्राइवर की तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।
खड़े ट्रैक्टर से टकराई अनियंत्रित बस, एक की मौत, 15 घायल
छतरपुर। खजुराहो से छतरपुर जा रही बस टिकुरी के पास अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिसमें से 15 लोग घायल हो गए हैं, वहीं एक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ.
फिलहाल मौके पर पहुंचे खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल और खजुराहो थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने प्रशासनिक अमले की मदद से घायलों को बमीठा और खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है।
Comments are closed.