बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मासुपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल है.
करंट से झुलसे हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मरने वालों के नाम इलियास पुत्र नफीस, तबरेज पुत्र मो. इसलाम, सुफियानपुत्र वसीम, असफाक पुत्र इबारक, असरफ पुत्र अब्बास अली, सफीक पुत्र जुगुनू है. इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
यह दुखद हादसा बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव में हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह चार बजे उस वक्त हुआ, जब बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान ठेले पर लगी लोहे की रॉड बिजली की एचटी लाइन से टच हो गई।
एचटी लाइन से लोहे की रॉड टच होने से ठेले में करंट उतर आया और इसकी चपेट में करीब सात लोग आ गए। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी घायलों का हालचाल जाना। वहीं, इस हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।
Comments are closed.