कच्ची दीवाल गिरने से एक महिला व दो बकरियों की मौत, तीन गम्भीर रूप घायल

राष्ट्रीय जजमेन्ट

संवाददाता अभिषेक कुमार

  • मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल

  • घटना स्थल पर पहुंचे जिले के आलाधिकारी

कंचौसी।औरैया दिबियापुर थाना क्षेत्र और प्लास्टिक सिटी चौकी के अंतर्गत चमरौआ गांव में रविवार दोपहर को बारिश से कच्ची दीवार ढह गई। कच्चे मकान के नीचे बैठे राजेन्द्री उम्र(60) वर्ष पत्नी बाबूराम निवासी तरीन थाना फफूंद की मलबे में दबने से मौके पर मौत हो गई और सचिन पुत्र नंदकिशोर ,बबली पत्नी नंदकिशोर ,एवम शिवानी पुत्री नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बंधी दो बकरियों की भी मलवे में दबने से मौत हो गयी। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर में भर्ती कराया गया है।

जहाँ उनका इलाज जारी है। मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।रविवार दोपहर तेज बारिश होने लगी। कुछ देर के बाद बारिश की वजह से कच्ची दीवार कमजोर हो गई और भरभराकर गिर गई। इसके नीचे चार लोग दब गए हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद स्वजनों की मदद से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अपने भतीजे की गोद भराई में अपने मायके आयी राजेन्द्री कि मौत हो गई।ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से दिबियापुर अस्पताल भेजा। सूचना पाकर डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, एसपी चारु निगम ,एडिशनल एसपी शिष्य पाल सिंह, सीओ सदर सुरेंद्रनाथ ,तहसीलदार सदर ,नायब तहसीलदार ,लेखपाल और चौकी इंचार्ज मेवालाल मौके पर पहुंच गए। मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More