झांसी से सामने आया एक मामला जहां पर होटल में लगे प्राइवेट कंपनी के मोबाइल टॉवर पर शनिवार रात को एक वृद्ध चढ़ा . उसका कहना है कि वह अपने दोस्त और माफिया से बहुत परेशान हो चुका है. पुलिस माफिया को बचा रही है है. इसी से परेशान होकर वह टॉवर पर चढ़ा . बता दें जब पुलिस ने 3 घंटे समझाया वृद्ध को नीचे उतारा.
बताते चलें थाना सदर बाजार निवासी अरविंद सक्सेना शनिवार शाम करीब 7 बजे इलाइट चौराहे पहुंचा. वहां नगर निगम के सामने बने एक होटल की छत पर लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए. जैसे ही होटल के कर्मचारी को जानकारी लगी तो सभी छत पर पहुंच गए. देखते ही देखते आस-पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा और सीओ सिटी राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचे.
उसे समझाया गया और सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर नीचे उतारा. टॉवर से जैसे ही अरविंद सक्सेना को नीचे उतारा वह चीख-चीख कहने लगा कि शरीफ आदमी की कोई नहीं सुनता है. हमसे पुरानी दुश्मनी निकाली जा रही है. वे लोग मेंटली डिस्टर्ब करना चाहते हैं. वह अपने दोस्तों और एक माफिया से परेशान है. कई बार सदर थाना में जाकर शिकायत की. लेकिन, पुलिस माफिया को बचा रही है और मेरी कोई मदद नहीं करती है.
Comments are closed.