रायसेन -दो दर्जन चोरियों के बाद पुलिस की खुलीनींद

   RJ NEWS

रिपोर्टर राकेश दुबे

रायसेन।शहर के वार्ड 4 शीतल सिटी में दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों से तंग आकर सीएम हेल्पलाइन 141 फ्री कॉल पर रहवासियों ने शिकायत की।इसके बाद पुलिस महकमे के पुलिस अधिकारी गहरी नींद से जागे।सोमवार की शाम कोतवाली पुलिस के अधिकारी समेत एएसपी अमृत मीणा एसडीओपी अदिति सक्सेना मौके पर पहुंचकर रहवासियों को दी समझाइश।पुलिस अधिकारियों ने शिव मंदिर गार्डन में रहवासियों को खुद के आवासों की सुरक्षा करने के टिप्स दिए।

कोतवाली टीआई आशीष सप्रे बोले पुलिस आपके साथ हैं सुरक्षा देने में आप हमारी मदद करें चोरों को पकड़ने में पुलिस की सहायता करें।मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई आशीष सप्रे एएसआई वरुण सक्सेना पुलिस बल कॉलोनी वासियों से चर्चा कर दी समझाइश।शीतल सिटी कॉलोनी में सूने घरों को निशाना साधते हुए लाखों नकदी लाखों के सोना चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर चुके हैं शातिर चोर।

लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि इतनी बड़ी चोरियों के बावजूद कोतवाली पुलिस ने एक भी चोरी पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की ।जिससे रात्रि कालीन पुलिस गस्त पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।
शीटलसिटी रायसेन के रहवासियों को कोतवाली टीआई आशीष सप्रे एएसपी मीणा एसडीओपी अदिति सक्सेना के आदेश पर प्रदर्शन किया।इस ताले की ऑनलाइन खरीदी कीमत499 रुपये बताई गई।एएसपी मीणा ने कॉलोनी की मैनेजर सुवि ठाकुर को बुलवाकर सीसीटीवी कैमरे सुविधा कॉलोनी की हरेक गली चौराहे पर लगवाने और टूटीफूटी पड़ी बाउंड्रीवाल की मरम्मत कराने के बाद उस पर 4फ़ीट ऊंची कर एंगल में कटीले तार लगाए जाने की सख्त हिदायत दी है।ताकि चोरी की वारदातों पर विराम लग सके।इस अवसर पर रहवासी रामस्वरूप यादव मनोज सक्सेना उमा शरण श्रीवास्तव महिलाएं मौजूद हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More