लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाली एक युवती की बहन ने जो कि खुद एक सरकारी अधिकारी है पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया है बताते चलेंगोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में रहने वाली युवती की बहन सरकारी अधिकारी है।
इसी अपार्टमेंट में सज्जाद भी रहता है। आरोप है कि इस युवती की बहन से सज्जाद के दो साल से परिचय है। पीड़िता का आरोप है कि आठ अक्टूबर की रात वह छोटी बहन और रिश्तेदारों के साथ 1090 चौराहे पर थी।
इसी दौरान पूर्व मंत्री का काफिला निकला। इस पर पीड़िता भी रिश्तेदारों के साथ काफिल के पीछे होते हुए उनके घर तक पहुंच गई। पीड़िता और उसकी बहन ने पूर्व मंत्री से शिकायत की कि सज्जाद उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहा है।
पूरी बात सुनने के बाद मंत्री कमरे में चले गये। इसके बाद सज्जाद और वहां मौजूद गार्ड ने उनके साथ मारपीट की। एक गार्ड ने बहन पर गोली भी चलाई लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद उन लोगों ने बहन के कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकत की। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.