हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में शिक्षक पति के दूसरी शादी कर लेने से दुःखी पहली पत्नी ने अपने ही दो बच्चों के साथ दूसरी पत्नी के साथ रह रहे अपने
पति के घर के बाहर बैठ कर धरना दिया। लकिन उसके पति और उसकी दूसरी पत्नी ने घर का दरवाजा नही खोला | इस पर महिला ने कोतवाली में पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नगर के कांशीराम कॉलोनी में अपने बच्चों के साथ रहने वाली रीना ने पुलिस को तहरीर दे दी है । इसमें आरोप लगाया कि थाना मझिला के गांव चठिया निवासी पति विद्या प्रकाश नवोदय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है। दो साल पहले दो बच्चे होने के बाद भी उन्होंने दूसरी शादी कर ली है।
इसके बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर तकिया मोहल्ले में रहने लगे हैं। महिला रीना का कहना है कि उसके सामने बच्चों को पालने की समस्या आडे आ रही है। पति उसकी बिलकुल नहीं सुन रहा है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.