बलरामपुर: जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. तेज बारिश के चलते कई जिलों की नदियां उफना गई हैं. नदियों के किनारे बसे गांवों सहित मुख्यालय में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. सोमवार को बाढ़ के पानी में चार लोग बह गए. इसके बाद महिला का शव नदी से निकाल लिया गया.
जिले के गौरा चौराहा के नंदनगर ठठिया गांव निवासी इजहार (13) पुत्र नरदाहे और आमिर (14) पुत्र आबिद घर के सामने भरे बाढ़ के पानी में खेल रहे थे. पानी का प्रवाह तेज होने पर दोनों बच्चे उसमें बह गए. एनडीआरएफ टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी गई है.गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के सिसहना निवासी समसुद्दीन (32) खेत में फसल देखने खेत गए थे. तभी वह बाढ़ की तेज धारा में बह गए. इसी तरह गैसड़ी के मदरहवा ग्राम निवासी सुमिरता (57) भी पानी के तेज बहाव में बह गई थीं. महिला का शव स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे बाद ढूंढ़ निकाला. एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बाकी तीन लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी है.
Comments are closed.