पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा।
फोटो 06- रोते बिलखते परिजन। बीसलपुर:- संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुए दिव्यांग का गांव के नजदीक सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव केंचुआ निवासी छोटेलाल पैरों से दिव्यांग है सोमवार देर शाम वह घर से अचानक लापता हो गया था। सुबह उसका शव गांव के नजदीक बीसलपुर बिलसंडा हाईवे पर सड़क किनारे गड्ढे में मिला। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक छोटेलाल रात्रि के दौरान घर से कहीं चले गए थे। पूरी रात खोजने का प्रयास किया सुबह सड़क किनारे उनका शव बरामद हुआ है। घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल सिंह ने बताया है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.