प्रयागराज : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिसकी वजह से 14 से 16 अक्तूबर तक बस और ट्रेन प्रतियोगियों की भीड़ से ठसाठस भरे होंगे।
प्रयागराज क्षेत्र में इस भीड़ से निबटने के लिए रोडवेज़ ने 600 बसों को चलाने का निर्णय लिए है।
प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने कहा कि सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर चलेंगी। लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसें बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर व प्रयाग डिपो बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी।
Comments are closed.