ख़ुदकुशी के लिए कुएं में कूदे पिता को बचाने पुत्र समेत अन्य ने लगायी छलांग, दोनों की मौत व एक घायल

राष्ट्रीय जजमेंट प्रयागराज

ब्यूरो

प्रयागराज : घूरपुर थाना के करमा पुलिस चौकी इलाके में घरेलू कलह के कारण पिता ने 60 फ़ीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। पिता को बचाने के लिए जवान बेटे ने भी छलांग लगा दी। घर में कोहराम मचने के बाद आसपास के युवक भी दोनो को निकालने के लिए कुएं में उतरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एस.डी.आर.एफ़ की मदद से पिता-पुत्र के शव को निकाला जबकी एक को गंभीर अवस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है।

करमा इलाके के पश्चिमी चकिया करमा गांव में 50 वर्षीय चंदन कुमार भारतीय परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि सोमवार पारिवारिक कलह से ऊबकर उन्‍होंने आत्‍मघाती कदम उठाया।

चंदन कुमार भारतीय सोमवार की देर रात दौड़ते हुए घर से निकलकर कुएं तक पहुंच गए। यह देख चंदन का पुत्र 22 वर्षीय आशीष कुमार भी पीछे दौड़ा। जब तक वह कुएं के निकट पहुंचता और उन्‍हें पकड़ पाता, चंदन कुएं में कूद गए। यह देख आनन-फानन में आशीष पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।

इसी बीच शोर-शराबा मचने पर परिवार के सदस्‍यों के साथ ही ग्रामीणों की कुएं के पास भीड़ जुट गई। पट्टीदार ननकू का 35 वर्षीय पुत्र रामा पिता-पुत्र को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों को कुएं में से निकालने का प्रयास करने लगे।

कुछ ही देर में घूरपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। तत्‍काल एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम ने कुएं में से मशक्‍कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। चंदन कुमार भारतीय और उसके पुत्र आशीष कुमार की मौत हो चुकी थी जबकि रामा गंभीर रूप से जख्‍मी था। उसे तत्‍काल इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More